Washing powder dangerous/कपड़े धोने वाला पाउडर खतरनाक

कपड़े धोने वाला पाउडर का इस्तेमाल घर - घर में होता है, पर बहुत लोग सेहत पर इससे होने वाले नुकसान से अनजान हैं |डिटर्जेट में मेल हटाने वाले रसायन होते हैं | इन डिटर्जेटों का इस्तेमाल कपड़े धोने व बर्तन धोने में किया जाता है | इससे कपड़े और बरतन तो चमचमा जाते हैं, पर यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है | सस्ते व घटिया डिटर्जेट में एसिड आदि का प्रयोग किया जाता है जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा को होता है | इनसे होने वाली एलर्जी से न सिर्फ हाथों पर असर पड़ सकता है बल्कि आंखें व लंग्स भी प्रभावित हो सकते हैं | खराब किस्म के पाउडर से हाथों में जलन व खुजली पैदा होने लगती है | कई बार तो चकत्ते और फफोले तक पद जाते है | 

यहीं नहीं हाथों की चमक व नमी भी खत्म होने लगती है | कभी - कभी तो हाथों में दरारें पड जाती हैं | मां बनने वाली महिलाओं के शिशुाओं पर भी इन डिटर्जेट का खतरा बढ़ जाता है | यह डिटर्जेट अस्थमा व दिल के मरीजों को भी नुकसान पहुंचा सकता है | इनकी गंध एलर्जी पैदा क्र सकती है | शेम्पू के रूप में इस्तेमाल में लाए जाने वाले डिटर्जेटों से सिर की त्वचा भी प्रभावित हो सकती है | कपड़ों से पूरी तरह से पाउडर न निकलने के कारण यह शरीर पर रेसेज व खुजली भी दे सकते हैं | डिटर्जेट के इस्तेमाल से अन्य और भी कई तरह की परेशानियों हो सकती हैं | 

Washing powder is used at home - but many people are unaware of the harm caused by health. Detergents contain remover chemicals. These detergents are used for washing and washing dishes. This makes clothes and utensils shine, but it can prove dangerous for health. Acid etc. is used in cheap and poor detergents, which has the highest damage to the skin. Allergies due to these can not only affect the hands, but also the eyes and lungs can be affected. Poor powder produces burns and itching in hands. Many times they go to rashes and blisters.Not only does the glow and humidity of hands begin to end. Sometimes, cracks in the hands fall. The risk of these detergents increases even on the infants of women who become mothers. This detergent can also damage asthmatics and heart patients. Their odor can cause allergic reactions. Detergents used in the form of shampoo can also affect the skin of the head. Due to not leaving the powder completely from the clothes, it can also give rashes and itching on the body. Detergent can be used in many other ways.




Comments