न्यू रिसर्च - एनेस्थीसिया फेफड़ों के लिए फायदेमंद

न्यू रिसर्च - एनेस्थीसिया फेफड़ों के लिए फायदेमंद - आपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाला बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है | चूहों पर प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि एनेस्थीसिया में रोग प्रतिरोधी प्रणाली पर शक्तिशाली प्रभाव डालने की भी क्षमता हो सकती है जो जुकाम और न्यूमोनिया समेत फेफड़ों में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण से लड़ने में मदद क्र सकता है | 

New research - Anesthesia beneficial for lungs - Can help fight bacteria and virus infections during operation. During experiments with mice, scientists found that anesthesia may have the potential to have a powerful effect on the disease-resistant system, which can help fight bacterial and viral infections, including colds and pneumonia.

Comments