Skip to main content
Infections/इंफेक्शन
यूरिन इंफेक्शनसे बचने के घरेलू उपाय - वर्तमान समय में 70 से 75 फीसदी महिलाओं को यूरिन में इंफेक्शनहोना आम है | यह स्त्रियों को होने वाली सबसे आम समस्या है जिसके कई कारण ही सकते हैं | लक्षणों के रूप में यूरिन करते समय जलन होना, बार -बार यूरिन जाने की इच्छा होना, कमर व पीठ के आसपास दर्द होना | ऐसे में सावधानी बरतने के आलावा कुछ घरेलू उपायों को समस्या से निदान के लिए अपनाया जा सकता है | जानते हैं इसके बारे में-
रात को एक गिलास पानी में गेहूं के 10 - 15 दाने भिगो दें | सुबह इसे छान लें और इस पानी में दो चम्मच चीनी मिलाकर पिएं | इससे यूरिन करते समय जलन नहीं होगी |
इलायची के दाने और सोंठ का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर अनार के रस या छाछ में मिलाएं | इसके बाद इसमें सेंधा नमक मिलाकर पी लें | यूरिन इंफेक्शन के लक्षणों में कमी आएगी |
दिन में एक बार आधा गिलास नींबू पानी पिएं | इसके लिए आधा गिलास पानी में थोड़ी चीनी और नींबू का रस मिला लें | इससे मूत्रनली में बचे हुए बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे |
नारियल पानी में गुड़ और धनिया का चूर्ण मिलाकर पिने से भी यूरिन इंफेक्शन में आराम मिलता है |
15 ग्राम साबुत धनिया को रातभर पानी में भिगोएं | सुबह इसे ठंडाई की तरह पीसकर छान लीजिए | इससे मिश्री मिलाकर पिएं | ऐसा करने से पेशाब में जलन और रुक रुक कर यूरिन आने की समस्या से राहत मिलगी |
Infections
Home remedies to avoid urine infection - At present 70 to 75 percent of women are infected in urine, it is common. This is the most common problem for women, which can cause many reasons. Burning while urinating as symptoms, having desire to urinate repeatedly, having pain around the waist and back. In addition to taking precautions, some home remedies can be adopted for diagnosing the problem. Know about it-Soak 10-15 grams of wheat in a glass of water at night. Sour it in the morning and drink two teaspoons of sugar in this water. This will not jeopardize urine.Mix cardamom seeds and granules of equal amount in pomegranate juice or buttermilk. After that add rock salt to it. Symptoms of urine infections will decrease.Drink half a glass of lemonade once a day. For this add some sugar and lemon juice in half glasses of water. This will remove the remaining bacteria in urine.Mix coconut powder with jaggery and coriander powder and drink it also provides relief in urine infections.Soak 15 grams whole coriander in water overnight. Grind it in the morning like a cold and filter it. Mix sugar candy with it. Doing this will help to relieve the urine and urine in urine and stop urine.
Comments