दांतो की सफाई भी करती है -च्युंगम

दांतो की सफाई भी करती है -च्युंगम

फूड एक्सपटर्स की मानें तो च्युंगम खाने से सिर्फ मुंह की बदबू ही दूर नहीं होती बल्कि इसके और भी फायदे हैं | च्युंगम खाने से दातों में इधर उधर चिपके भोजन के अंश भी इससे चिपक कर लार के साथ पेट में चलें जाते हैं जिससे दांतों की सफाई हो जाती है | इसका फायदा यह होता है की मुंह में बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता | च्युंगम चबाने से लार का उत्पादन होता है | जिससे पेट में खाना पचता है और यह एंटीबैक्टीरियल भी होती है | 


 

Comments