एक्शन वीडियो गेम्स से मष्तिष्क रोगों का खतरा

अधिक एक्शन वाले वीडियो गेम्स सीधे मष्तिष्क की कार्यप्रणाली पर बुरा असर डालते हैं | इससे में डिप्रेशन, अल्जाइमर, सीजेफ्रेनिया जैसे रोग होने का खतरा रहता है | ऐसा कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्ट्रिया में हुए एक शोध में सामने आया है | ऐसे वीडियो गेम्स खेलने वाले लोगों के दिमाग के एक हिस्से में खास तत्त्व की कमी हो जाती है | जिससे याद्दाश्त और मष्तिष्क की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है | 

 

Comments