तुलसी / Basil

बरसाती बिमारियों से राहत दिला सकती है तुलसी: - तुलसी का पौधा कई चिकित्सीय गुणों से युक्त है | तुलसी को काली मिर्च के साथ कवाथ बना कर प्रयोग करने से बुखार में लाभ मिलता है | जोड़ों के दर्द यानी आर्थराइटिस में तुलसी के पत्तों को अजवायन के साथ प्रयोग करने से लाभ मिलता है | तुलसी का नियमित प्रयोग वातरक्त यानि यूरिक एसिड बढ़े होने की स्थिति में लाभ मिलता है | 

तुलसी के पत्तों का काली मिर्च एवं शुध्द घी के साथ प्रयोग वातज रोगों में विशेष लाभकर होता है | त्वचा में खुजली होने पर तुलसी के पत्तों को नीम के पत्तों के साथ मिला कर पीसकर लगाने से लाभ होता है | 

 

तुलसी के बीज अथवा जड़ का चूर्ण शरीर में शुक्र की वृध्दि करता है | मूत्र करते समय अगर जलन हो रही हो तो तुलसी के पत्तों को दूण व जल के साथ लेने से लाभ मिलता है | मुख में छाले होने पर पर चमेली की पत्तों को तुलसी के पत्तों के साथ चबाने से लाभ मिलता है | सभी प्रयोग चिकित्सकीय परामर्श के कदापि न करें | 

 


Comments