मच्छरों को यूं कीजिए दूर

मच्छरों को यूं कीजिए दूर 

इस मौसम में मच्छरों के आतंक से बचाव के लिए आइए जानें कुछ उपायों के बारे में -

क्योंकि मच्छर एकत्र पानी में अंडे देते हैं, घर और आसपास पानी जमा न होने दें। सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर, नाली, गटर, गमले, स्विमिंग पूल, बच्चों के खिलौनों आदि में पानी की जांच करें। जरूरत हो तो पानी बदल लें। 

काले या गहरे रंग के तंग और फ्लॉवर पैटर्न के कपड़ो के बजाय हल्के रंग के ढीले - डाले कपड़े पहनें। ताकि मच्छर कम आकर्षित हों 

नींबू के पत्ते बारीक पीस लें। उसमें थोड़ा - सा नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना लें। इसे आप अपने खुले अंगों पर रगड़ सकते हैं। इसकी गंध से मच्छर पास नहीं आते। 

लेवेंडर और ऑलिव ऑयल मिला कर अपनी त्वचा पर लगाएं। इसकी खुशबू से मच्छर आपसे दूर रहेंगे। 

अगर संभव हो तो घर के बाहर बगीचें या गमलों में तुलसी, गेंदा, पुदीना नींबू, लेवेंडर, नीम जैसे पौधे लगाएं। इनकी गंध से मच्छर घर में कम आएंगे। 

घर में शाम के समय थोड़ी-सी धूपबत्ती में कपूर और गुग्गल मिलाकर जलाएं। ध्यान रहे घर के दरवाजे-खिड़कियां बंद हों। इससे निकलने वाले धुंए की गंध से मच्छर कम हो जाते हैं। 

लहसुन की गांठ को पीस कर थोड़े-से पानी में उबाल लें। इस पानी से घर में चारों तरफ स्प्रे करें। लहसुन की गंध से मच्छर भाग जाएंगे। 

 


 

Comments