Skip to main content
मसाज से दमकती है स्किन
मसाज से दमकती है स्किन - मसाज करने से सिर्फ रिलैक्स ही महसूस नहीं होता बल्कि स्किन भी निखरती है। चेहरे की नियमित मसाज से रक्त का प्रवाह बढ़ता है और फेस पर चमक आती है। मसाज से स्किन टाइट होती हैं, सेल्स में फंसे टॉक्सिन बाहर आते हैं और रक्त में मौजूद पोषक तत्व उनकी जगह ले लेते हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट मानते हैं कि नियमित मसाज से निस्तेज त्वचा भी चमक उठती है।
Comments