सर्फिंग से दिमाग होता है तेज

सर्फिंग से दिमाग होता है तेज - सेहत विज्ञानियों द्वारा 55 से 76 वर्ष के लोगों पर एक दिलचस्प स्टडी की गई। इस स्टडी में पता चला कि जो लोग नियमित नेट सर्फिंग करते रहते हैं उनके ब्रेन का वो हिस्सा ज्यादा एक्टिव होता है, जो रीडिंग, मेमोरी, लैंग्वेज लर्निंग और विजुअल एबिलिटी से संबद्ध होता है। इसलिए रेगुलर सर्फिंग करने वालों में निर्णय,मुश्किल सिचुएशन से उबरने की क्षमता होती है। जाहिर है दिमागी कसरत होते रहने से इनका दिमाग तेज होता है। 

 

Comments