Skip to main content
गेंदा...
गेंदा...
फूल भर नहीं है गेंदा
सुंदरता से भरा गेंदे का फूल सुगंध ही नहीं स्वास्थ्य का भी ख़ज़ाना होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गेंदे का फूल एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक है।
गेंदे के फूलों में फायटोकोंस्तिट्यूएंट्स होता है, जो घुर्रिया बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। गेंदे के तेल से यदि चेहरे की नियमित मालिश की जाए, तो इससे न केवल त्वचा की चमक दोगुनी हो उठती है, बल्कि रंग भी निखर जाता है।
आंखों का दोस्त : गेंदे की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स, लुटेइन, जैक्सनथिन, लय्कोपेन आदि होते हैं जो नेत्र रोग से बचाव करते हैं।
Comments