अधिक उम्र में जिन लोगों में खासतौर पर पैरों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, इसका प्रमुख कारण नसों द्वारा मांसपेशियों पर नियंत्रण धीमा होना है। बढ़ती उम्र दौरान जहां दिमाग की नसें कमजोर और पैरों मांसपेशियां छोटी व कमजोर होने लगती हैं, इनपर नसों नियंत्रण लगभग' 30-60 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
Comments