कीटामाइन से दो घंटे में दूर होता है डिप्रेशन -

कीटामाइन से दो घंटे में दूर होता है डिप्रेशन -


एनेस्थिटिक एजेंट कीटामाइन दो घंटे के अदंर डिप्रेशन से भी निजता दिला सकता है। ऐसा एक शोध में सामने आया है। कीटामाइन ड्रग सेंट्रल नर्वस सिस्टम के न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है। शोध के दौरान डिप्रेशन के मरीजों को इसकी डोज दिए जाने पर सामने आया कि दो घंटे के भीतर इसके सकारात्मक परिणाम आए। जो अगले 24 घंटे तक असरदार रहे।

Comments