पोल्यूशन से हो सकता है बर्थ डिफेक्ट भी

पोल्यूशन से हो सकता है बर्थ डिफेक्ट भी -

अमरीका रिसर्च में पता चला है कि जो महिलाएं प्रेग्नेंट होने के ठीक एक महीने पहले या बाद में प्रदूषित हवा में रही हैं, उनमें जन्मजात विकृति वाले बच्चों के जन्म का खतरा बढ़ जाता है। इन शोधकर्ताओं  2006 से 2010 तक ओहियों में जन्मे 290000 नवजात शिशुओं के आंकड़ों की जाँच की। फिर इनकी मम्मियों के घर के पास पोल्यूशन के स्तर में इनकी तुलना करके देखी। तुलनात्मक अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों इस नतीजे पर पहुंचे। 

Comments