पैरासिटामॉल से प्रेग्नेंसी में बच्चे पर पड़ता असर

पैरासिटामॉल से प्रेग्नेंसी में बच्चे पर पड़ता असर :- गर्भावस्था के दौरान बुखार और दर्द की स्थिति में पैरासिटामॉलसॉल्ट वाली दवा लेने से बच्चे को भाषा सिखने संबधी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता हैं शोध के अनुसार यह बदलाव लड़कियों में अधिक देखने को मिलते हैं। 754 महिलाओं पर हुए शोध में प्रेग्नेंसी के 13 वें हफ्ते से डिलीवरी तक के बदलाव शामिल किए गए। शोधकर्ताओं ने इस दौरान पेनकिलर्स से परहेज की सलाह दी है। 

Comments