थोड़ा ज्यादा सोने से रहेंगे आप फिट

थोड़ा ज्यादा सोने से रहेंगे आप फिट :- आपको भले ही अजीब लगे लेकिन मनोवैज्ञानिकों को मानना है कि आपकी तनख्वाह में बढ़ोतरी से भी आपको उतनी खुशी नहीं होती, जितनी एक घंटा ज्यादा सोने से होती है रात को एक घंटे ज्यादा सोना किसी इंसान के लिए 60 हजार डॉलर कमाने से भी ज्यादा सुकून देने वाला होता है तो देर किस बात लीजिए लंबीं नींद और रहिए मस्त। 

Comments