ग्लू छुड़ाने के आसान उपाय

* कपड़ों से ग्लू निकालने ले लिए थोड़ी सी रुई लेकर उसे नेल पॉलिश रिमूवर में भिगों लें। कपड़े पर जिस जगह पर ग्लू लगा है वहां 5 से 10 मिनट ले लिए रख दें। ग्लू के मुलायम होने पर किसी भी कपड़े या हल्के हाथों से साफ कर लें। 

* फेविकिवक अगर अँगुलियों पर चिपक जाएं तो अँगुलियों को पानी में थोड़ी देर भिगो कर रखें। रुई को नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोकर प्रभावित जगह के आसपास लगाएं। 

* त्वचा पर ग्लू चिपकाने की स्थिति में थोड़ा मक्खन या खाने के तेल को प्रभावित जगह पर रगड़ें। 

* प्रभावित जगह पर हल्का सा नमक डालें। नमक के ऊपर गर्म पानी की कुछ बूंदें डालकर उंगली से रगड़ें। थोड़ी देर में ग्लू निकल जाएगा। 

Comments