स्मार्ट फोन

एंग्जाइटी का सबब बन सकता है स्मार्ट फोन - स्मार्ट फोन के उपयोग को लेकर स्वास्थ्य विज्ञानी लगातार चेतावनी देते रहे हैं। अब एक नए शोध में वैज्ञानिकों ने पाया है कि स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल दिमागी असंतुलन, थकान और अवसाद का सबब बन सकता है। जो लोग लगातार फोन से चिपके रहते हैं उनके दिमाग में केमिकल का संतुलन बिगड़ जाता है। रिसर्चर्स ने एमआरएस नामक एक टेस्ट किया जिससे किसी व्यक्ति का गामा ऐमिनाब्यूटीरिक एसिड नामक केमिकल का लेवल मापा जाता है। यह केमिकल दिमाग में सिगनल्स कोण स्लो कर देता है इस रसायन की अधिक मात्रा से मस्तिष्क की कार्यप्रणाली बाधित होती है।

Comments