फॉलिक एसिड से बच्चों में कम होती ऑटिज्म की आशंका

फॉलिक एसिड से बच्चों में कम होती ऑटिज्म की आशंका - प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला फॉलिक एसिड अपनी डाइट में शामिल करती है तो शिशु में ऑटिज्म रोग का खतरा कम हो जाता है गर्भावस्था के दौरान लिए जाने वाली फॉलिक एसिड अधिक पेस्तिसाइट वाले खाने के नकारात्मक प्रभाव को कम करती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार फॉलिक एसिड की पूर्ति के लिए गाजर, चुकंदर आदि लिया जा सकता है। 


Comments