Skip to main content
नवजात का हियरिंग टेस्ट हुआ आसान
नवजात का हियरिंग टेस्ट हुआ आसान - इंजीनियर और इंडस्ट्रियल डिजायनर नितिन सिसोदिया ने एक नया डिवाइस बनाया है- सोहम ( SOHUM ) यह डिवाइस हेड सेट से पैड जैसा है। इससे नवजात शिशुओं की श्रवणशक्ति की बेहद आसानी से जांच की जा सकती है। शिशुओं की हियरिंग कैपेसिटी को चेक करने का मौजूदा तरीका बहुत कष्टप्रद और जटिल है। जबकि सोहम से ऐसा करना बेहद आसान और कम खर्चीला और साथ ही नॉन इन्वेसिव भी है।
Comments