तंबाकू

तंबाकू कैंसर ही नहीं आँखों की रौशनी भी छिनता है - तंबाकू से न सिर्फ कैंसर होता है बल्कि लंबे समय तक इसका सेवन करने से आँखों की रौशनी भी जा सकती है। एक अध्ययन से यह जाहिर हुआ है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें धूम्रपान नहीं करने वालों की तुलना में मोतियाबिंद होने की आशंका बढ़ जाती है। पांच या 10 साल तंबाकू का सेवन करने से आँखों की नसें प्रभावित होती हैं जिससे आँखों की रौशनी जा सकती है। 


Comments