ज़रूरी बात - फ़्यूमिंग कॉकटेल

फ़्यूमिंग कॉकटेल - आजकल फ़्यूमिंग कॉकटेल का चलन युवाओं , आम होता जा रहा है। यह रंग - बिरंगी मन को लुभाने वाली, धुआं युक्त शराब 'फ़्यूमिंग कॉकटेल' कहलाती है। कई महानगरों में हुई घटनाओं के आधार पर यह विशेष शराब जानलेवा साबित हुई है।

इस फ़्यूमिंग कॉकटेल को बनाने के लिए द्रवीय नाइट्रोजन का उपयोग अप्रशिक्षु बारटेंडर के द्वारा किया जाता है, और जब अल्कोहल एवं नाइट्रोजन को बिना जानकारी के बारटेंडर के द्वारा तैयार किया जाता है, तो यह रंग - बिरंगा मिश्रण, शरीर को काफ़ी नुकसान पहुंचाने वाला भी साबित हो सकता है द्रवीय नाइट्रोजन को जब अल्कोहल के साथ मिलाया जाता है तो यह द्रवीय नाइट्रोजन वाष्पीकृत होने की लिए काफ़ी समय लेती है और इस जानकारी के अभाव  युवा इसके वाष्पीकृत होने से पहले ही इसे पीकर अपनी ज़िंदगी को परेशानी में डाल लेते हैं। इस मिश्रण का कवथनांक -196 डिग्री सेंटीग्रेड होता है, जिसका सेवन करना मानव जीवन के लिए हानिकारक होता है। इस प्रकार की शराब का सेवन करने पर पेट एवं आंतो में अत्यधिक जलन होती है एवं कई घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति का अमाशय एवं आंत तक बाहर निकल आती है। 

 

Comments