स्वतंत्रता से कहीं ज्यादा जरूरी है जीवंतता / More important than independence is lively

स्वतंत्रता से कहीं ज्यादा जरूरी है जीवंतता 

क्या स्री की स्वतंत्रता सिर्फ आर्थिक स्वतंत्रता या संपननता है, क्या स्री राजनैतिक, शैक्षिक और वैचारिक मसलों में स्वतंत्र हो कर  स्वतंत्र मानी जाएगी ? जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ का पूरा होना, मूलभूत अवरोधों का दूर होना मात्र ही जीवन नहीं है | जीवन की रोजमर्रा की आपाधापी में स्री भूल चुकी है की उसका जीवन एक मल्टीनेशनल में मोटी तनख्वाह पर नौकरी करना, एयर कंडीशन गाड़ियों में घूमना, विदेश यात्राओं पर जाना नहीं है | उसे मुस्कुराने, गाहे - बगाहे गीत गुनगुनाने, किसी अदृश्य ताल पर थिरकने जैसी जीवंतता की जरूरत ज्यादा है | 

 More important than independence is livelyDo freedom of women is only economic independence or integrity, will independence be considered free in political, educational and ideological issues? The completion of the basic necessities of life, eliminating the basic obstacles is not the only life. In the everyday life of life, she has forgotten that her life is working on a high salary in a multinational, walking in air-conditioned trains and not traveling abroad. It is necessary for him to smile, to roam the song, to vibrate on an invisible rhythm, the vibrancy is more.

Comments