Skip to main content
थायराइड प्रॉब्लम / Thyroid problem
महिला ही नहीं पुरुषों को भी होती थायराइड प्रॉब्लम :-
थायराइड गले में पाई जाने वाली ग्रंथि है जो मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल रखती है | यह थायरोकिसन हार्मोन को स्रावित करती है इस हार्मोन में असंतुलन से रोग बढ़ते हैं | थायरोकिसन हार्मोन कम होने पर मेटाबॉलिजम घटकर शरीर में ऊर्जा खत्म हो जाती है यह स्थिति हाइपोथायराइड की है | वही इसके अधिक बनने को हाइपरथायरॉइड ( ओवरएकिटव थायरायड ) कहते हैं |
पुरुषों में खतरा - इस रोग के मामले महिलाओं में ज्यादा पाए जाते हैं | लेकिन पुरुषों में भी इस समस्या के लक्षण गंभीर रूप ले सकते हैं | बच्चों को यह बीमारी होने से उनका शरीर फेल जाता है और उनकी लम्बाई बढ़नी रुक जाती है |
कारण व असर - तनाव प्रतिक्रिया से इस ग्रंथि का सीधा संबंध होता है इसलिए तनाव लेने से बचने की सलाह देते हैं | थायराइड ग्रंथि बढ़ने से कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं | इसका असर मांसपेशिया, हडिड्यों, कोलेस्ट्रॉल और दिल पर भी होता है | बच्चों को यह बीमारी होने से उनका शरीर फेल जाता है और उसकी लम्बाई बढ़नी रुक जाती है |
असंतुलन से होने वाले रोग - थायरोकिसन हार्मोन कम बनने से कई लक्षण उभरते हैं | जैसे शारीरिक व मानसिक विकास में कमी, शरीर का ताप कम होना व बालों का लगातार झड़ना | हाइपरथायराडिज्म में शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होना व हाथ पैरों में कंपन होती है | आयोडीन की कमी |
Thyroid problemWomen not only men but also thyroid problem: -Thyroid is the throat gland that controls the metabolism. This secretion of thyroxine hormone increases the hormones by increasing imbalances. When the thyroid hormone is reduced, metabolism decreases the body's energy, this condition is hypothyroid. The same thing is called hyperthyroidism (overaykitav thyroid).Men in danger - cases of this disease are more common in women. But men may also take serious symptoms of this problem. With this disease, the children lose their body and their length stops growing.Cause and effect - This gland has a direct connection with stress response, therefore, to avoid taking stress, recommend. As the thyroid gland increases, many kinds of diseases are encompassed. It also affects muscles, bones, cholesterol and heart. With this disease, the children lose their body and its length stops growing.Diseases that are caused by imbalance - Thyroxine hormone decreases many symptoms. Such as decrease in physical and mental development, decreasing body temperature and decreasing hair loss. In hyperthyroidism, the body temperature is higher than normal and vibrates in the hands. Iodine deficiency |
Comments