कटहल के गुण

कटहल सेहत के लिए फायदेमंद - कटहल में कैंसर से लड़ने के गुण हैं | साधारण सा दिखने वाला कटहल अपने में अनेक खूबियां छिपाए हुए है | कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने के लिए कटहल की चार पांच पत्तियों को उबाल कर काढ़ा बनाएं | दिन में दो तीन बार पिने से कैंसर कोशिकाओं के विकास की गति रूकती है | 

कटहल प्रोटीन,  विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेटस, कैल्शियम, आयरन व फाइबर का अच्छा स्रोत है | 

मधुमेह के रोगी इसकी चार पांच पत्तियों का रस पिएं | 

कटहल की जड़ के चूर्ण को त्वचा संबंधित रोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है | 

पेट के अल्सर के लिए इसकी पत्तियों की राख बना कर एक चौथाई चम्मच शहद व दूध साथ लेने से अल्सर में आराम मिलता है | 

कटहल के छिलके से निकले दूध को गांठ नुमा सूजन, कटी फटी त्वचा और घाव पर लगाने से लाभ होता होता है | 

कब्ज की समस्या में कटहल में निहित फाइबर लाभदायक होता है | 

इसकी कोमल कच्ची पत्तियों को कूट कर गोली बना लें | इनको चूसने से गले की तकलीफ में आराम मिलेगा | 

पके कटहल का जूस बना के पीने से एनर्जी मिलती है | 

खून की कमी को दूर करता है कटहल | इसके बीज में थाईमिन नामक तत्व की बहुतायत के कारण रत्ताल्पता में सेवन लाभकारी होता है | 

रत्त के दबाव  नियंत्रित करता है कटहल | कटहल शरीर में पाचन तंत्र को ठीक रखकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है | 

कटहल का सेवन हडिड्यों को मजबूत रखता है | कटहल में कैश्लियम की अच्छी मात्रा होने से यह हड्ड़ी, मसूड़ों की लिए लाभकारी मन गया है | 

गर्भावस्था में कटहल का सेवन सुरक्षित माना गया है | 

थायरॉयड का सेवन करने से थइराईड नामक रोग से बचा जा सकता है | 

जिन स्थानों पर भी कटहल का सेवन भरपूर किया जाता हैं वहां के लोगों के बल स्वस्थ देखे गए हैं |

कटहल का सेवन आंखो को भी चमकदार बनता है | 



 



Comments