Skip to main content
कैंसर की हाई डोज दवा से हृदय रोग का खतरा
कैंसर की हाई डोज दवा से हृदय रोग का खतरा :- मल्टीपल मायलोमा कैंसर (ब्लड से जुड़ा ) के ऐसे मरीज जो इलाज के रूप में 'काफ़िलजोमिब' दवा की हाई डोज लेते हैं, उनमें हृदय रोगों की आशंका बढ़ जाती है। इसमें खासतौर पर हाइपरटेंशन, हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक शामिल हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार यह रिपोर्ट लगभग 24 तरह के अध्ययनों पर आधारित है।
Comments