कैंसर की हाई डोज दवा से हृदय रोग का खतरा

कैंसर की हाई डोज दवा से हृदय रोग का खतरा :- मल्टीपल मायलोमा कैंसर (ब्लड से जुड़ा ) के ऐसे मरीज जो इलाज के रूप में 'काफ़िलजोमिब' दवा की हाई डोज लेते हैं, उनमें हृदय रोगों की आशंका बढ़ जाती है। इसमें खासतौर पर हाइपरटेंशन, हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक शामिल हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार यह रिपोर्ट लगभग 24 तरह के अध्ययनों पर आधारित है। 

 

 

Comments