छींक को रोकने से कान को पहुंचता है नुकसान

छींक को रोकने से कान को पहुंचता है नुकसान :- ऐसे लोग जो अक्सर छींक आने पर इसे रोकने की कोशिक करते हैं उनके कान को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा एक शोध में सामने आया है। बीएमजे केस रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार छींक को रोकने की स्थिति में गले और ईयर ड्रम को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा ये स्थिति शरीर में कई तरह के कॉम्पिलीकेशंस को बढ़ा सकती है। इसके अलावा दिमाग में जाने रक्तसंचार करने वाली धमनी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। 


Comments