धूम्रपान की 'आदत भगा सकता है टमाटर

धूम्रपान की 'आदत भगा सकता है टमाटर :- यदि आप धूम्रपान की बुरी आदत को छोड़कर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो रोजाना एक कटोरी टमाटर सूप पीना फायदेमंद है। टमाटर में क्लोरोजेनिक और काओमेरिक एसिड होते हैं, जो सिगरेट के धुएं में पाए जाने वाले कारसीनोजेनस जैसे विषाक्त पदार्थ से शरीर को होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करते हैं। टमाटर को कच्चा खाने से भी बार-बार धूम्रपान करने की तलब नहीं उठती। 



Comments