Skip to main content
लव क्राफ्ट्स - प्यार वाली दीवार
लव क्राफ्ट्स - प्यार वाली दीवार :- कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं बाहर नहीं जा पातीं और खास दिन आपको घर पर ही रहना होता है। आज भी आपके साथ ऐसा ही हो रहा है तो आप घर की दीवार को प्यार भरी दीवार बना दें। चार्ट पेपर एक इंच मोटी पटिटयां काटें। इन्हें बीच में फोल्ड कर प्रेस करें। दोनों सिरों को दिल का आकार देकर स्टेपल करें। ऐसे खूब सारे दिल बनाकर दीवार पर चिपकाएं।
Comments