Skip to main content
वेलेंटाइंस डे
दिखाएं, अल्फाजों का मोहताज नहीं आपका प्यार :- किसी को यह बताना कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, आसान है, लेकिन क्या आप बिना कुछ बोले या लिखे, किसी से अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं ? आपने सुना ही होगा कि आपके एक्शन, आपके शब्दों से ज्यादा प्रभावशाली होते हैं और जब प्यार की बात आती है, तब आपके लिए यह जानना जरूरी होता है कि आप किस तरह से बिना एक शब्द बोले, अपना प्यार जता सकती हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ आसान तरीके जो आपके पार्टनर को दिखा देंगे कि आपका प्यार अल्फाजों का मोहताज नहीं है...
समय निकालें :- आप चाहे कितनी भी व्यस्त हों, आपको उनके लिए हमेशा समय निकालना चाहिए, जिससे आप प्यार करती हैं। हो सकता है कि आप काम में बहुत व्यस्त रहती हों और पार्टनर एवं परिवार इस चीज को समझता भी हो, लेकिन उन्हें फोन मिलाकर यह पूछना कि वे कैसे हैं और उनका दिन कैसा रहा, मुश्किल तो नहीं है। वीकेंड पिकनिक भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
उन्हें सुनें :- अपना प्यार जताने का एक एक आसान सा तरीका यह भी है कि आप बिना कुछ कहे, उनकी बात सुनें। जो कुछ आपका पार्टनर कह रहा है उसे ध्यान से सुनें, भले ही वह आपके लिए बोरिंग ही क्यों न हो। इससे उन्हें अहसास होगा कि उनकी बात आपके लिए मायने रखती है और उन्हें अच्छा लगेगा।
उनकी जिंदगी को आसान बनाएं :- इसका यह मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर को पैसा दें या उनके सभी काम कर दें या ऐसा ही कुछ करें। इसका मतलब तह है कि आप उनके लिए छोटी-छोटी चीजें करें, जो उन्हें खुशी देती हैं जैसे रोजमर्रा के कामों में उनकी मदद करें। ये चीजें देखने में भले ही कम महत्वपूर्ण या छोटी लगें लेकिन इससे उन्हें अच्छा लगेगा।
Comments