Skip to main content
वेलेंटांइस डे यानी बिछड़ों से मिलने-मिलाने का दिन
वेलेंटांइस डे यानी बिछड़ों से मिलने-मिलाने का दिन :- किसी से बहुत दिनों से खफा हैं, बात न करने का दुख सालता है ? तो इस वेलेंटाइंस डे को क्षमा करने का दिन बना लें। क्षमा ऊपर से नहीं या फिर वेलेंटाइंस डे को प्यार का दिन समझ कर क्षमा न करें, बल्कि यह क्षमा दिल से हो, हमेशा के लिए हो। आपको बहुत ही हल्का महसूस होगी। आप ऐसे भी लोगों को जानते होंगे, जिन्होंने किसी अपने से बहुत दिनों से बात नहीं की होगी। आप इनको भी मिलाने का जरिया बनें और आज इन्हें नजदीक लाएं। दो लोगों में प्यार का संचार होने से आपको भी अच्छा लगेगा।
Comments