पोटेशियम युक्त केला बचाएगा हार्ट अटैक से

पोटेशियम युक्त केला बचाएगा हार्ट अटैक से - रोजाना एक केला या अमरुद खाना हार्टअटैक का खतरा घटाता है। कि पोटेशियम हार्ट में होने वाली नसों को ब्लॉक होने से बचाता है। यह तत्त्व नसों को लचीला बनाए रखता है। यह शोध चूहों पर किया गया। आमतौर पर हार्टअटैक का प्रमुख कारण नसों का सख्त होना है। इसलिए पोटेशियम युक्त केला खाना चाहिए। 

Comments