बिना सेव किए किसी भी नंबर पर भेजें मैसेज

बिना सेव किए किसी भी नंबर पर भेजें मैसेज:- 

वॉट्सएप पर उस वक्त सबसे बड़ी परेशानी महसूस होती है, जब कोई व्यक्ति यह कह देता है कि आप उसे वॉट्सएप मैसेज करें उसके नंबर आपके स्मार्टफोन में सेंव नहीं होते। ऐसे में मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपको उसका नंबर अपनी फोन बुक में सेंव करना होता है। इसी परेशानी को कम करने के तरिके-

डायलर की मदद लें - आप डायलर पर वह नंबर लिखें और सेंड मैसेज का विकल्प चुनें। यहां आपको वॉट्सएप का आइकॉन भी दिखेगा। आप इस पर नंबर को सेव किए बिना ही मैसेज भेज पाएंगे। 

ग्रुप की मदद लें - यदि वह व्यक्ति ऐसे किसी वॉट्सएप ग्रुप पर है, जिसमें आप भी हैं, तो आपका काम आसान हो सकता है। इसके लिए आप वॉट्सएप ग्रुप में मेंबर्स लिस्ट पर जाएं और उस अनसेव्ड नंबर पर टैप करें, जिसे मैसेज भेजना है। यहां आपको मैसेज भेजने का विकल्प मिल जाएगा। 

एप की मदद लें - इस काम के लिए खास एंड्रॉइड एप्स की मदद भी ली जा सकती है-

https://goo.g1/65GTU9 

https:goo.g1/Uo4mbp 

https://goo.g1/zDC3Ud

 

Comments