Skip to main content
आयरन का भंडार है किशमिश
अंगूर को सुखाकर किशमिश बनाया जाता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फायबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसका समुचित उपयोग आपको स्वस्थ रखेगा।
* किशमिश में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन में सहायक है। रात में एक गिलाश पानी में 10-20 किशमिश भिगो दें और सुबह ख़ाली पेट खाएं और पानी को पी लें, इससे शक्ति बेहतर होती है।
* किशमिश शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालने का कार्य करती है, इसका नियमित सेवन किडनी को संक्रमण और फ़ेल होने से बचाता है।
* किशमिश में देर सारा आयरन होता है। इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स पाया जाता है।
Comments