सलाह - सफाई में बच्चों से लें मदद

 बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें हर छोटे काम के लिए शाबाशी दें। छोटी - छोटी मदद करने पर उत्साह बढ़ाएं। जैसे - टी. वी देखने के लिए कुछ समय अतिरिक्त दें उनकी पसंद का खाना या नाश्ता बनाएं या चॉकलेट्स दें।  इससे बच्चे आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। 

बच्चों को ऐसे काम करने को दें, जो उनकी उम्र के लिहाज से आसान हों, जैसे अपने कमरे की सफाई, बगीचे की सफाई, सोफे के कवर बिछाना आदि। बड़े बच्चे घर की सफाई के साथ गाड़ी को भी साफ कर सकते हैं। उन्हें अपनी साइकिल या गाड़ी साफ करने को कहें। 

अपने जुते व कपड़े नियत स्थान पर रखने व उन्हें साफ करने की जिम्मेदारी दें। उन्हें सप्ताह में एक बार अपने बिस्तर की चादर को वॉशिंग मशीन में धोना सिखाएं।  किचन के छोटे - छोटे काम भी कराएं जैसे - चाय, पानी पीने के बाद अपने कप, गिलास को धोकर रखना।   

 

घर की साफ-सफाई का जिम्मा सिर्फ आपका नहीं बच्चों का भी हैं।



Comments