चर्चित शब्द -निजता का अधिकार

निजता का अधिकार ?

चर्चा में - निजता का मौलिक अधिकार है या नहीं इस सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त को फैसला सुनाया है | चर्चा में क्यों - सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया है। निजता के अधिकार को लेकर बहस तब तेज हुई जब सरकार ने आधार को सभी सुविधाओं की लिए जरूरी बनाना शुरू कर दिया। पीठ ने कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेंद 21 के अंर्तगत आता है। निजता के मौलिक अधिकार के मुताबिक सार्वजनिक नहीं की जाएगी। इस फैसले के अनुसार कोई भी सस्था, कंपनी या व्यक्ति आपकी जानकारी को आपकी बिना सहमति के सार्वजनिक नहीं कर सकता। 

 

Comments