खुद से बात करना होता है लाभदायक

खुद से बात करना होता है लाभदायक - जो लोग किसी चीज को बोल-बोलकर पढ़ते हैं या अपनी प्लानिंग करते वक्त खुद के साथ डिस्कस करते हैं, उनका दिमाग चीजों को ज्यादा और जल्दी ग्रहण क्र लेता है।'जब हम खुद से बात करते हैं तो इससे चुनौतीपूर्ण कामों पर हमारी पकड़ बेहतर होती है और परफॉरमेंस इम्प्रूव होती है। 


Comments