Tune with health of music/संगीत के सुरों से साधें सेहत की धुन

संगीत के सुरों से साधें सेहत की धुन 

आज का युवा को मोबाइल, आईपॉड, इटरनेट, आदि के जरिए गाने सुनने में व्यस्त रखता है | संगीत सुनने वाले इस वर्ग में वैसे तो हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल होते हैं, लेकिन अधिक संख्या युवाओं की है | भागदौड़ भरी जिंदगी वाले, खासकर वर्किग क्लास लोगों में कम की व्यस्तता के बढ़ने से कई तरह की बीमारिया भी जन्म ले रही है | इसके चलते इन लोगों में अवसाद, सिरदर्द जैसी बीमारियां आम बात हो गई हैं | लम्बे समय तक एलोपैथी दवाइयां लेना भी इन हालातों में कारगर साबित नहीं होता है | यही वजह है की अब अवसाद और तनाव से बचने के लिए लोगों ने संगीत का सहारा लेना, संगीत को अपना दोस्त बनाना शुरू कर दिया है | 

संगीत से गुस्सा और तनाव होता दूर:-

संगीत मानव शरीर की ग्रथियों में उत्तेजना पैदा करता है, जो नर्वस सिस्टम और रक्त प्रवाह को प्रभावित करता है | संगीत गुस्सा, जैसे नकारात्मक पहलू भी दूर करता है | एक अच्छा संगीत मरीज को जल्दी रिकवर करने में सहायता करती है | 

Tune with health of musicToday's youth keeps busy listening to songs through mobile, ipod, internet, etc. In this class listening to music, people of every class and every age are involved, but more number is of the youth. Many types of diseases are also being born due to the increase in the busy life of the people, especially the working class people. Due to this, diseases such as depression, headache, are common among these people. Taking allopathy medicines for a long time does not prove to be effective in these conditions. That is why people have started taking music, taking music, making friends with them, to avoid depression and stress.Removal of anger and tension from music: -Music creates excitement in the human body's gland, which affects the nervous system and blood flow. Music also eliminates negative aspects like anger. A good music patient helps in recovering quickly.

 

 

 

Comments