आधुनिक रोगो के पारंपरीक इलाज/Traditional treatment of modern diseases

बदलती जीवनशैली से होने वाली बीमारियों के कारणों से कोई अनजान नहीं है और न ही इनसे दूर रहने के उपायों से अनभिज्ञ है लेकिन हम तब तक इनकी परवाह नहीं करते, जब तक हम बीमार नहीं हो जाते और डॉक्टर के पास नहीं पहुंच जाते | गौर करने वाली बात यह है की हर तरह के कैंसर, ट्यूमर या कोई भी दूसरी गंभीर बीमारियों जैसे स्वाइन फ्लू, डेंगू, दिल या लीवर के रोगो के प्रभावों को सही डाइट, मजबूत मानसिक, हाई पावर न्यूट्रिशन, डीटॉकिसफिकेशन, मेडिटेशन और एक्सरसाइज से काफी कम किया जा सकता है |  


  No one is unaware of the reasons for the changing lifestyle, nor is he unaware of the measures to stay away from them, but we do not care about them till we become ill and do not reach the doctor. It is worth noting that the effects of all types of cancer, tumors or any other serious diseases such as swine flu, dengue, heart or liver diseases are correct, with the right diet, strong mental, high power nutrition, datociscification, meditation and exercise Can be reduced

Comments