फिट महिलाओं में डिमेंशिया की ''आशंका कम

 

शारीरिक रूप से अतिसक्रिय महिलाओं में तुलनात्मक रूप से भविष्य में 90 प्रतिशत डिमेंशिया होने का खतरा नहीं होता। शोध के दौरान तथ्यों के मुताबिक युवावस्था के दौरान फिंजिकली फिट रहने से कार्डियोवेस्कुलर सेहत सही रहती है जो दिमाग संबंधी डिमेंशिया बीमारी को टालने में मदद करती है। लगभग 191 महिलाओं पर हुई यह रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है।


Comments