Skip to main content
कुपोषक से सुनने की क्षमता में कमीं
जिन बच्चों को बचपन में सही ढंग से पोषण नहीं मिलता उनमें आगे चलकर श्रवणशक्ति कम होने का खतरा बढ़ जाता है। श्रवणशक्ति में कमी दुनिया भर में अपंगता का चौथा सबसे बड़ा कारण है। इससे पहले हुए अनुसंधानों में भी विटामिन ए सहित अन्य पोषक तत्वों की कमी को बधिर होने की बड़ी वजह माना गया था।
Comments