Skip to main content
चुनौती वाले काम से नहीं होगी भूलने की बीमारी
चुनौती वाले काम से नहीं होगी भूलने की बीमारी :- एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि यदि आप मानसिक चुनौती वाले काम को पसंद करेंगे, तो बुढ़ापे में भी भूलने की बीमारी नहीं होगी। कोलोराडो स्टेट विश्वविधालय के मनोविज्ञान के शोधार्थियों ने एक शोध किया है जिसके अनुसार बुढ़ापे में चुनौतीपूर्ण काम करना न केवल मानसिक क्षमता को सुरक्षित करता है बल्कि बढ़ा भी सकता है। शोध हाल ही जर्नल ऑफ़ अक्युपेशनल हैल्थ साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ।
Comments