बेचैनी का होता है सकारात्मक प्रभाव भी

बेचैनी का होता है सकारात्मक प्रभाव भी :- बेचैनी के मामलों में अब तक नकारात्मक परिमाण सामने आए हैं। एक रिसर्च में सामने आया कि बेचैनी चीजों को याद रखने में मदद करती है। हल्की - फुलकी बेचैनी दिनभर की घटनाओं और बातों की याद रखने में मदद करती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक गंभीर स्तर की बेचैनी नकारात्मक परिमाण देती है। यह शोध ग्रेजुएशन कर रहे 80 ऐसे छात्रों पर किया गया जो अधिक बेचैनी के शिकार थे। 

Comments