Skip to main content
प्रदूषण
प्रदूषण बन सकता है अपराधी प्रवृत्ति का सबब :-
"अमरीका के 9,360 शहरों के अपराध संबंधी आंकड़ों व वायु प्रदूषण के स्तर पर 9 साल तक अध्ययन करने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया है कि वायु प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर लोगों को अनैतिक कामों के लिए भी उकसा सकता है। चाहे यह ठगी हो या अपराध। व्यवहार विज्ञानी जैकसन जी लू ने कहा कि इससे पहले अध्ययनों में बढ़े हुए प्रदूषण स्तर से एंग्जायटी की बात सामने आई थी, हमारे अध्ययन में इससे अनैतिक व्यवहार में बढ़ोतरी भी पाई गई।
Comments