छोटे कद वालों को स्ट्रोक का खतरा रहता है

छोटे कद वालों को स्ट्रोक का खतरा रहता है:- छोटे कद वालों को स्ट्रोक का खतरा रहता है :- ऐसे बच्चे जिनकी लंबाई सामान्य हाइट से 2 या 3 इंच कम होती है उनमें भविष्य में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रह सकता है। दिमाग में रक्त व ऑक्सीजन के संचार में जब बाधा आती है तो स्ट्रोक की स्थिति बनती है। इसकी वजह प्रेग्नेंसी में महिला का सही डाइट न लेना, किसी संक्रमण के संपर्क में रहना या तनाव लेना है। माता-पिता को बच्चे के सही विकास पर ध्यान देने को कहा है।

Comments