मां की लोरियों से दिमाग पर पड़ता ''असर

मां की लोरियों से दिमाग पर पड़ता ''असर :- मां की लोरी बच्चे के मस्तिष्क के कई हिस्सों पर प्रभाव डालती है। इसे मेडिकल की भाषा में 'म्यूजिकल लर्निग' कहते हैं। जब बच्चा लोरी सुन रहा होता है, तो उसका असर दिमाग के दो हिस्सों पर होता है। एक हिस्सा वह है, जो ध्वनियां सुनता और उनका विश्लेषण करता है और दूसरा हिस्सा जिस पर संगीत का भावनात्मक असर होता है। बच्चा जब भी अपनी मां की आवाज सुनता है, तो वह खुश हो जाता है। 


Comments