बचकर रहें मीठे प्रोसेस्ड फूड से

बचकर रहें मीठे प्रोसेस्ड फूड से :-

यह अहम शोध में पता चला है कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड '(जैसे मीठे ब्रेकफास्ट सीरियल, चिकन नगेट्स, पिज्जा, प्री स्लाइस्ड ब्रेड आदि ) के अधिक सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि विकसित देशों में लोगों की दैनिक खुराक फास्ट फूड और पैकेज्ड फूड होता है। यह प्रवृत्ति लोगों से बीमारी का सबक बनती है इसी प्रकार एक शोध के लिए 43 साल की औसत आयु वाले 1,04,980 लोगों पर अध्ययन किया प्रोसेस्ड फूड में कुछ ऐसे पदार्थ पाए गए, जो कार्सिनोजेनिक थे, कुछ में लीगल मगर कंट्रोवर्सियल एडिटिव्स थे। 

Comments