Skip to main content
जन्मजात हृदय रोग से याददाश्त घटने का खतरा
जन्मजात हृदय रोग से याददाश्त घटने का खतरा :- जो लोग जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होते हैं उनकी याददाश्त घटने का खतरा अधिक होता है। अमरीका के सिनसिनाटी चिल्डेंस हॉस्पिटल में हुए शोध के मुताबिक करीब अध्ययन में सामने आया कि जन्म से अगर हृदय रोग है तो मेमोरी पर असर पड़ता है। हर 1000 में 10 बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों का खतरा होता है। 10,632 ऐसे लोगों पर सर्वे हुआ तो सामने आया कि फीसदी लोगों में याददाश्त घटने की समस्या थी।
Comments