बीपी की दवा डायबिटीज टाइप-1 में देती राहत

बीपी की दवा डायबिटीज टाइप-1 में देती राहत :- ऐसी दवाएं जिनका इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में किया जाता है वे टाइप-1 डायबिटीज में भी राहत पहुंचाती हैं। एक शोध के अनुसार करीब 50 सालों तक मेथिलडोपा दवा का इस्तेमाल प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों में बीपी को नियंत्रित करने में किया जा रहा है। ये दवा करीब 60 फीसदी तक टाइप-1 डायबिटीज की आशंका को कम करती हैं यह दवा डब्ल्यूएचओ की लिस्ट भी है।


Comments