वायरल फीवर

वायरल फीवर में "आयुर्वेदिक काढ़े से राहत :- तापमान में कमी के कारण वायरल फीवर के मामले बढ़ जाते हैं। सर्दियों के मौसम में वायरल फीवर के मामले सबसे ज्यादा बच्चों में देखने को मिलते हैं। कम तापमान में वायरल आसासी से शरीर के श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं। जिससे शरीर का तापमान अधिक बढ़ जाता है और बुखार की स्थिति बनती है। इससे बचने के लिए सावधानी बरतने के अलावा खानपान में भी बदलाव जरूरी है। जानते हैं करें बचाव.....

ऐसे करें बचाव :- 

दिन  तापमान बढ़ने पर कई बार बच्चे ऊलन कपड़े उतार देते हैं ठंड बचाएं, उन्हें ऐसा न करने दें। 

गर्म खाना ही खिलाएं। पानी गुनगुना दे सकते हैं। 

वायरल फीवर होने ठंडे पानी की पट्टी रखें। 

घर में आसानी से आयुर्वेदिक काढ़ा भी बना सकती हैं। इसके लिए पानी में थोड़ी सा सौंठ, हल्दी, काली मिर्च का पाउडर,तुलसी की पत्तियां और पिप्पली डालकर उबालें। इसे पानी को आधा कप दिन में 2 - 3 बार दें। इससे शरीर में सुधार होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बी बढ़ेगी। कुछ आयुर्वेदिक दवाएं जैसे सुदर्शन वटी, लक्ष्मीविलास रस आदि दिए जा सकते हैं। 

 

Comments