Skip to main content
सोशल मीडिया
फेसबुक पोस्ट पर अधिक लाइक पाने के लिए कई लोग दूसरों को भी अपनी पोस्ट में टैग कर देते हैं जिसमे जब भी कोई उस पोस्ट को लाइक या उस पर कमेंट करता है तो नोटिफिकेशन आपके पास भी आते हैं। ऐसे में परेशान होकर संबंधित व्यक्ति को ब्लॉक करने या उससे कुछ कहने से बेहतर उपाय भी हैं जिससे आपकी अनुमति के बिना कोई भी पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर दिखाई नहीं देगी। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पर जाएं। इसके बाद 'अकाउंट सेटिंग' में जाएं। वहां आपको 'टाइमलाइन और टैगिंग' ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर वहां एक रिव्यू पोस्ट ( Review post friends tag you in before they appear on your Timeline ) ऑप्शन दिखाई देगा। उसे ऑन होते ही जो कोई भी आपको टैग करेगा, उसके लिए फेसबुक आपकी परमिशन मांगेगा। अनुमति के बिना कोई भी पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर दिखाई नहीं देगी।
Comments